जोशीमठ (वीकैंड रिपोर्ट) : Joshimath Situation Worsened : यहां सैकड़ों लोगों को अभी तक खतरनाक इमारतों से रेस्क्यू किया जा चुका है लेकिन हालात बदतर होते जा रहे हैं। एक आंकड़े के मुताबिक अभी तक 700 से ज्यादा घरों में दरारें देखी गई हैं और जमीन धंसने की खबरें आ रही हैं। वहीं, 86 घरों को असुरक्षित चिह्नित किया गया है। 100 से ज्यादा परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा चुका है। अब प्रशासन की तैयारी है कि खतरनाक इमारतों (होटलों और घरों) को गिराया जाए।
यह भी पढ़ें : One Crore for ASI Family : झपटमार ने ली ASI की जान…केजरीवाल ने की परिवार को एक करोड़ रुपये देने की घोषणा
Joshimath Situation Worsened : जोशीमठ में होटल मलारी इन और माउंट व्यू खतरनाक बन गए हैं। इन बहुमंजिला होटलों को मंगलवार को गिराया जाना था, लेकिन मालिकों के विरोध से ये काम नहीं हो सका। मालिक दरअसल होटलों के लिए मुआवजा मांग रहे हैं। ऐसी ही मांग यहां के स्थानीय लोग भी कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि उनके पुनर्वास के लिए भी अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए। साथ ही उनके जीवनयापन के लिए भी सरकार को व्यवस्था करनी चाहिए। ऐसे में प्रशासन और सरकार के सामने दिक्कतों का पिटारा खुल गया है।