श्रीनगर (वीकैंड रिपोर्ट)- Jammu and Kashmir, Voting on 26 seats… जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का आज मतदान हो रहा है। आज 26 सीटों पर 239 उम्मीदवार मैदान में हैं। चुनावी रण में कई दिग्गज भी हैं। इस चरण के लिए मुख्य नाम नेकां के उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, जेकेपीसीसी अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा और भाजपा जम्मू-कश्मीर प्रमुख प्रमुख रविंदर रैना हैं। जम्मू-कश्मीर के दूसरे चरण की 26 सीटों पर बीजेपी, कांग्रेस और पीडीपी समेत नेशनल कांफ्रेंस की साख दांव पर लगी है।
Jammu and Kashmir, Voting on 26 seats … जम्मू कश्मीर में दूसरे चरण का मतदान इसलिए भी अहम माना जा रहा है, क्योंकि बीजेपी के सत्ता में आने की उम्मीदें जम्मू संभाग पर हैं तो नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन की आस कश्मीर क्षेत्र से है। इस चरण के होने वाले कुल 26 सीटों में से पीडीपी सबसे ज्यादा 26 सीट पर किस्मत आजमा रही है। नेशनल कांफ्रेंस 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही है तो उसकी सहयोगी कांग्रेस 6 सीटों पर उम्मीदवार उतार रखे हैं। वहीं, बीजेपी दूसरे चरण की 26 में से 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।