नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)– Odd Even In Delhi… दिल्ली के वाहनचालकों के लिए अहम खबर सामने आई है। खबर यह है कि दिल्ली में फिर से ऑड-ईवन लागू हो सकता है। इस बारे में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने वायु प्रदूषण को लेकर विंटर एक्शन प्लान जारी करते हुए कहा कि अगर दिल्ली में AQI 450 के ऊपर जाता है तो दिल्ली सरकार ऑड ईवन लागू करने और कृत्रिम वर्षा कराने पर विचार करेगी।
Odd Even In Delhi… दिल्ली में 1 से 15 नवंबर के बीच कृत्रिम वर्षा कराने की जरूरत पड़ सकती है। 25 अक्टूबर से ही पराली जलाने की घटनाएं होती हैं। इसके अलावा, दिल्ली सरकार लोगों को वर्क फ्रॉम होम के लिए प्रोत्साहित करने का भी प्लान कर रही है, ताकि कम से कम गाड़ियां सड़कों पर निकलें और वायु में सुधार बना रहे। आर्टिफिशियल बारिश के लिए केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को चिट्ठी लिखी गई है। ये योजना केवल इमरजेंसी स्थिति के तैयार की जा रही है।