मैड्रिड (वीकैंड रिपोर्ट) : Abaya Dress Ban in School : फ्रांस से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर मुस्लिम छात्राओं के अबाया ड्रेस पहनने को लेकर है। मुस्लिम छात्राओं के अबाया ड्रेस पहनने पर बैन लगाया जाएगा। स्कूलों में कुछ मुस्लिम छात्राएं अबाया पहनकर आ रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि फ्रांस में स्कूलों में सख्त धर्मनिरपेक्ष कानून लागू है, मगर स्कूल में छात्राओं का अबाया पहनकर आना इस कानून का उल्लंघन है। यही वजह है कि अब इस ड्रेस पर बैन लगाने की तैयारी हो रही है।
यह भी पढ़ें : Nuh Shobha Yatra : नूंह आने से जगद्गुगुरु परमहंस आचार्य महाराज को रोका, यात्रा प्रतीकात्मक निकलेगी
Abaya Dress Ban in School : शिक्षा मंत्री गेब्रियल ने एक टीवी चैनल के साथ साक्षात्कार में कहा अबाया को स्कूल में पहनने पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। फ्रांस, जिसने 19वीं सदी के कानूनों के बाद से सार्वजनिक शिक्षा से किसी भी पारंपरिक कैथोलिक प्रभाव को हटा दिया है, उसने राज्य के स्कूलों में धार्मिक संकेतों पर सख्त प्रतिबंध लागू कर दिया है। हालांकि, स्कूलों में मुस्लिम अल्पसंख्यकों के पहनावे पर वो अभी तक अंकुश नहीं लगा पाया है, जबकि स्कूलों पर कैथोलिक चर्च का प्रभाव अब पूरी तरह से खत्म हो चुका है।