नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Fire in Flight : इंडिया एक्सप्रेस की अबू धाबी से कालीकट जा रही एक फ्लाइट की वापस अबू धाबी हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। विमान के इंजन में आग लगने के बाद विमान सुरक्षित उतारा गया है। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं।जानकारी के अनुसार एयर इंडिया एक्सप्रेस की अबू धाबी से आ रही फ्लाइट IX348 में 184 यात्री सवार थे।
यह भी पढ़ें : Free Metro Card : मेट्रो में यात्रा करने वाले लोगों को फ्री में मिल रहा मेट्रो कार्ड, जानिए प्रॉसेस
Fire in Flight : इंजन में तकनीकी खराबी आने के बाद विमान में आग लगने की बात सामने आई। विमान के पायलट ने जैसे ही आग की लपटों को देखा तो उसने विमान की अबू धाबी में इमरजेंसी लैंडिंग कराई। विमान कंपनी के अनुसार सभी यात्री अब सुरक्षित है और हादसे की वजह की जांच की जा रही है।