- नोएडा मेट्रो (NMRC) द्वारा दिए जा रहे मुफ्त मेट्रो कार्ड को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा डिजाइन किया गया है। अगर आप भी NMRC द्वारा दिए जा रहे मुफ्त मेट्रो कार्ड का लाभ उठाना चाहते हैं। ऐसे में आपको कुछ बातों के बारे में जानना जरूरी है।
- NMRC द्वारा दिए जा रहे मुफ्त मेट्रो कार्ड को आप एक्वा लाइन के कुल 21 स्टेशनों पर ही पा सकते हैं। ऐसे में टिकट काउंटर पर भीड़ न हो। इसे देखते हुए टिकट वेंडिंग मशीन लगाने का फैसला लिया गया है।
- यह कैंप भारतीय स्टेट बैंक के साथ मिलकर लगाया गया है। आप एक्वा लाइन के मेट्रो स्टेशन पर जाकर अपना मुफ्त मेट्रो कार्ड बनवा सकते हैं। मेट्रो कार्ड दिए जाने का यह कार्यक्रम कुल 10 दिनों का है।
- अगर आप भी मुफ्त मेट्रो कार्ड पाना चाहते हैं। ऐसे में आपके पास अब कुछ ही दिन बचे हैं। आपको इस बारे में पता होना चाहिए कि टोकन की बजाए मेट्रो कार्ड से यात्रा करने पर किराया कम लगता है।
Business News daily news daily news report daily news report jalandhar daily news report punjab dnr DNR news Education / Career Free Metro Card jalandhar news lifestyle news National News news news from Jalandhar news from punjab Politics punjab news Religious News Technology news weekend report weekend report Jalandhar weekend report Punjab weekend report news