गाजियाबाद (वीकैंड रिपोर्ट) : FIR Against Twitter : गाजियाबाद के लोनी इलाके में बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति की पिटाई के मामले में पुलिस ने Twitter समेत 9 के खिलाफ FIR दर्ज की है। ये FIR मामले को पंचायती रंग देने के आरोप में की गई है। Twitter पर इलज़ाम लगाया कि इस तरह के Video पर कोई Action नहीं लिया। पुलिस ने इस मामले में Twitter के अलावा मोहम्मद जुबैर, राना अय्यूब, द वायर, सलमान निजामी, मसकूर उस्मानी, समा मोहम्मद, सबा नकवी, Twitter Communications India Pvt Against FIR दर्ज की गई है। गाजियाबाद पुलिस का कहना है कि पुलिस द्वारा मामला पूरी तरह से साफ़ किए जाने के बावजूद Twitter ने गलत Tweets को हटाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया।
FIR Against Twitter : पुलिस की FIR में कहा गया है कि इन सभी लोगों ने Twitter पर घटना की सत्यता को जांचे बिना ही घटना को पंचायती रंग दे दिया और इनके द्वारा शांति को अस्त व्यस्त करने और धार्मिक समूहों में विभाग के उद्दश्य से संदेश प्रचारित किए जाने लगे। गाजियाबाद पुलिस ने कहा कि ये घटना पीड़ित और शरारती तत्वों के बीच व्यक्तिगत विवाद की वजह से हुई। पुलिस ने बताया कि शरारती तत्वों में हिंदु और मुस्लिम दोनों ही धर्म के लोग शामिल थे लेकिन आरोपियों ने घटना को इस तरह पेश किया कि दोनों धार्मिक समुदाय के बीच तनाव पैदा हो।
यह भी पढ़ें New Guideline – लॉकडाउन को लेकर पंजाब में जारी हुई नई गाइडलाइन्स, पढ़ें पूरे आदेश
पुलिस जांच में सामने आई यह बात
पीड़ित व्यक्ति का दावा है कि उनकी पिटाई करने वालों ने उनसे ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने को कहा था। पुलिस ने इस मामले में विशेष सम्बन्धी पहलू होने से इंकार किया है। उनका कहना है कि Sufi Abdul Samad की पिटाई करने वालों में हिन्दू-मुसलमान मिलाकर कुछ 6 लोग शामिल थे और सभी उनके द्वारा बेचे गए ताबीज को लेकर नाराज थे।
गाजियाबाद पुलिस ने द्वारा आरंभिक जांच में पाया गया कि शरारती व्यक्ति जिनके द्वारा ये घटना की गई और पीड़ित एक दूसरे को पहले से ही जानते थे।
पीड़ित ने उन्हें ताबीज बेचे थे और इनके सकारात्मक नतीजा का आश्वासन दिया था। उन ताबीजों ने काम नहीं किया, जिसके बाद शरारती तत्वों ने उन्हें पीटा। जिन लोगों ने पीड़ित को पीटा उनके नाम परवेश, कल्लू, पोली, आरिफ, आदिल और मुशाहिद हैं। गाजियाबाद पुलिस द्वारा इस मामले में तीन लोगों ( परवेश, कल्लू, आदिल) को गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें Punjab Politics News – बलकार के बल के सहारे ‘आप’ दोआबा में सियासी आक्रमण की तैयारी में
घटना पर सियासी भी हुई
बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति की पिटाई की घटना सामने आने के बाद मामले में सियासी भी होने लगी थी। Rahul Gandhi ने मंगलवार को कहा कि ऐसी बेरहमी समाज और धर्म दोनों के लिए शर्मनाक है। उन्होंने इस घटना से संबंधित एक खबर का हवाला देते हुए Tweet किया, ‘‘मैं यह मानने को तैयार नहीं हूं कि श्रीराम के सच्चे भक्त ऐसा कर सकते हैं। ऐसी बेरहमी मानवता से कोसों दूर है और समाज व धर्म दोनों के लिए शर्मनाक है।’’
राहुल गांधी की इस प्रतिक्रिया के बाद यूपी के CM Yogi Adityanath ने उनपर पलटवार किया था। CM Yogi Adityanath ने मंगलवार को तीखी प्रतिवचन व्यक्त करते हुए उन पर सत्ता के लालच में मानवता को शर्मसार करने का आरोप लगाया। CM ने Congress leader Gandhi के Tweet को टैग करते हुए लिखा, ‘‘प्रभु श्रीराम की पहली सीख है-‘सत्य बोलना’ जो आपने कभी जीवन में किया नहीं। शर्म आनी चाहिए कि पुलिस द्वारा सच्चाई बताने के बाद भी आप समाज में जहर फैलाने में लगे हैं।” उन्होंने आगे लिखा है, ‘‘सत्ता के लालच में मानवता को शर्मसार कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश की जनता को अपमानित करना, उन्हें बदनाम करना छोड़ दें।”
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------