कोलकाता (वीकैंड रिपोर्ट) : Fake Vaccination Camp : Fake Vaccination के मामले में Enforcement Directorate ने बड़ा एक्शन लेते हुए, कोलकाता में एक साथ 10 स्थानों पर छापेमारी की है. ED के एक अधिकारी ने बताया कि ED की रेड कोलकाता में मुख्य आरोपी देबंजन देब से जुड़े मामले में की जा रही है। Kolkata High Court ने कुछ दिन पहले ही इस मामले की सुनवाई करते हुए पश्चिम बंगाल सरकार को आरोपी देबंजन देब द्वारा कथित रूप से Fake Covid-19 Vaccination शिविर आयोजित करने के मामले में जांच की प्रगति पर एक रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया था।
यह भी पढ़ें : Medical Cards for Employees – रेलवे कर्मचारियों व पेंशनरों के बनेंगे उम्मीद मेडिकल कार्ड, इस दिन लगेंगे कैंप
पश्चिम बंगाल में Fake Vaccination का मामला सामने आने के बाद से BJP Mamata Banerjee सरकार पर हमलावर है। BJP का कहना है कि कोलकाता नगर निगम की नाक के नीचे Vaccine की धोखाधड़ी कैसे हुई। BJP का आरोप है कि नगर निगम के दस्तावेजों का इस्तेमाल कर ऐसे कैंप चलाए गए। देब की ओर से दक्षिण कोलकाता के कसाबा क्षेत्र में आयोजित Fake Covid-19 Vaccination शिविर में तृणमूल कांग्रेस की सांसद और अभिनेत्री Mimi Chakraborty समेत सैकड़ों लोगों को Fake Vaccination लगाए गए थे।
Fake Vaccination Camp : इसी मामले में अब ED ने आज कोलकाता में 10 जगहों पर एक साथ छापेमारी की है। अभी तक की खबर के मुताबिक ED के अधिकारियों ने कई जगहों से कई महत्पपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं। 28 वर्षीय देब को 23 जून को Fake Vaccination शिविर संचालित करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इस शिविर में अभिनेत्री और तृणमूल कांग्रेस की सांसद मिमी चक्रवर्ती ने भी टीके की खुराक ली थी।
यह भी पढ़ें : Illegal Drugs for sale in Jalandhar- पुलिस ते नशा तस्करां दी यारी दा सिट्टा… रामां मंडी, दकोहा, सूर्य एंक्लेव विच्च आराम नाल मिल जांदे अवैध शराब ते चिट्टा
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------