गुरुग्राम (वीकैंड रिपोर्ट) : ED Raid on Gopal Kanda : हरियाणा के चर्चित विधायक गोपाल कांडा के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी हुई है। बुधवार सुबह छह बजे से ईडी की टीम उनके गुरुग्राम स्थित घर और ऑफिस में रिकॉर्ड खंगालने में जुटी है। कड़ी सुरक्षा के बीच किसी को भी घर से बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है। हरियाणा लोकहित पार्टी के मुखिया गोपाल कांडा सिरसा से विधायक हैं। गोपाल कांडा हरियाणा की भाजपा और जजपा गठबंधन सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे हैं। उनके भाई गोविंद कांडा भारतीय जनता पार्टी में हैं।
यह भी पढ़ें : Govt New Rule for Women Safety : लड़कियों को छेड़ा तो नहीं मिलेगी सरकारी नाैकरी, सरकार का बडा़ फैसला
ED Raid on Gopal Kanda : गोपाल कांडा हाल ही में बहुचर्चित एयरहोस्टेस गीतिका खुदकुशी मामले में बरी हुए थे। 26 जुलाई को एयरहोस्टेस गीतिका शर्मा मर्डर केस में हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा और एक अन्य आरोपी अरुणा चड्ढा को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मंगलवार को बरी कर दिया था। कांडा पर एयरहोस्टेस गीतिका को खुदकुशी के लिए उकसाने, सबूतों को नष्ट करने और आपराधिक षडयंत्र का आरोप था। बाद में कोर्ट ने अरुणा चड्ढा को इसमें आरोपी बनाया था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------