नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : DUSU Election Result 2023 : दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव की मतगणना आज शनिवार को हो रही है। आज विश्वविद्यालय छात्र संघ को नया अध्यक्ष मिलेगा। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के लिए नतीजे जल्द ही जारी किए जाएंगे। चुनाव में कुल 42 फीसदी वोट पड़े हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और एनएसयूआई के बीच कड़ी टक्कर बताई जा रही है। इस बार मतदान में पिछली बार के मुकाबले करीब 2 फीसदी ज्यादा वोटिंग हुई। 42 प्रतिशत छात्रों ने मताधिकार का प्रयोग किया।
DUSU Election Result 2023 : मतगणना से पहले दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। एबीवीपी और एनएसयूआई ने अपनी-अपनी जीत के दावे किए हैं। मतगणना के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी के मुताबिक दिल्ली यूनिवर्सिटी इलाके में कमर्शियल वाहनों के लिए नो एंट्री है। वहीं छात्र मार्ग पर किसी भी वाहन को एंट्री नहीं मिलेगी। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से इन रास्तों से बचने की अपील की है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------