नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Delhi Liquor Scam : दिल्ली शराब घोटाले के आरोपी और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई टल गई। अब सुनवाई 12 अक्टूबर को होगी। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने ED पर कई सवाल उठाए।
Delhi Liquor Scam : जस्टिस संजीव खन्ना ने पूछा कि सरकारी गवाह के बयान पर कैसे भरोसा करेंगे? क्या जांच एजेंसी ने सरकारी गवाह की सिसोदिया को मिली घूस पर चर्चा देखी थी? क्या ये बयान कानून में स्वीकार्य होगा? क्या ये सुनी-सुनाई यानी बात तो नहीं है? एडिशनल सॉलिसिटिर जनरल एसवी राजू से सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि लिकर ग्रुप की इस बातचीत में मनीष सिसोदिया को नहीं है? आप उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में कैसे लाए? सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सिसोदिया के पास सीधे पैसे नहीं आए। मनी लॉन्ड्रिंग का मामला अलग है। इसपर एसएसजी ने कहा कि सिसोदिया के पास 2.2 करोड़ आए। इस पर शीर्ष अदालत ने पूछा कि सबू कहां है? आपको घटनाक्रम साबित करना होगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------