नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : COVID-19 Update at India : भारत में Corona Virus के नए मामलों में बार फिर थोड़ी तेजी देखी जा रही है. 30 से 40 हजार के बीच आ रहे नए मामले अब 40 हजार से ऊपर पहुंच गए हैं. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 41,649 नए मामले सामने आए हैं और पिछले 24 घंटे में 593 Corona मरीजों की मौत हुई है. देश में Corona के चलते अब तक 4,23,810 जान गंवा चुके हैं.
COVID-19 Update at India : Ministry of Health के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 37,291 मरीज Corona से स्वस्थ हुए हैं. पिछले 24 घंटे में नए केस में ठीक होने मरीजों की संख्या कम होने से Active Case भी बढ़े हैं. भारत में Corona के Active Case मौजूदा समय में 4,08,920 हैं, जो कुल संक्रमितों का 1.29 फीसदी है.अब तक 3,07,81,263 मरीज Corona महामारी से उबर चुके हैं.
Weekly Positivity Rate 5 फीसदी से नीचे बना हुई है. मौजूदा वक्त में यह 2.42 फीसदी है. अगर Daily Basis पर Positivity Rate की बात की जाए तो यह 2.34 फीसदी है. Recovery Rate 97.37 फीसदी पहुंच गया है.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------