तिरुवनंतपुरम (वीकैंड रिपोर्ट) : Covid-19 Effect on the Brain : कोविड-19 को मुख्य रूप से श्वसन संबंधी बीमारी के रूप में देखा और इलाज किया जा सकता है, लेकिन मानव शरीर पर प्रभाव के मामले में यह ज्यादा गंभीर है क्योंकि यह मस्तिष्क को प्रभावित कर सकता है जिससे अल्जाइमर और पार्किंसंस जैसी तंत्रिका संबंधी बीमारियां हो सकती हैं। जाने माने डॉक्टर डॉ. यतीश अग्रवाल ने यह कहा है।
यह भी पढ़ें : Ghaziabad Court Leopard Video : गाजियाबाद कोर्ट परिसर में घुसा तेंदुआ, 3 लोगो पर किया हमला….देखें Video
वर्द्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज और सफदरजंग अस्पताल, नई दिल्ली के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. अग्रवाल ने महामारी को ‘हजार सिर वाला दैत्य’ बताते हुए कहा कि कोविड-19 का प्रभाव नाक, गले और फेफड़ों से कहीं आगे तक फैला हुआ है तथा शरीर के सबसे महत्वपूर्ण अंग मस्तिष्क को भी प्रभावित कर सकता है। ‘मनोरमा इयरबुक 2023’ के लिए एक विशेष लेख में उन्होंने कहा है कि व्यापक क्लीनिकल अध्ययन से पता चलता है कि 36-84 प्रतिशत कोविड-19 रोगियों में न्यूरोलॉजिकल जटिलताएं होती हैं।
Covid-19 Effect on the Brain : कई लोग जो तंत्रिका संबंधी लक्षणों का अनुभव करते हैं 50 साल से कम उम्र के होते हैं और संक्रमण से पहले वे स्वस्थ थे। लेख में उन्होंने कहा है कि संक्रमण से प्रभावित हो चुके कई लोगों में पैनिक अटैक, ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर और अवसाद की समस्या हो सकती है। ये समस्याएं अत्यधिक शराब का सेवन, मादक द्रव्यों का सेवन, आत्महत्या की प्रवृत्ति, भ्रम जैसी स्थिति को भी बढ़ा सकती है।