टेक्नोलॉजी डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Twitter Blue Subscription : Twitter ने भारत में अपनी प्रीमियम सब्सक्रिप्शन सर्विस ट्विटर ब्लू लॉन्च कर दी है। भारत में ब्लू टिक लेने और प्रीमियम सब्सक्रिप्शन सर्विस के फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए मोबाइल यूजर्स को 900 रुपये प्रतिमाह चुकाने होंगे। कंपनी ने 650 रुपये में सबसे कम कीमत वाला प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान जारी किया है। यह प्लान वेब यूजर्स के लिए है।
यह भी पढ़ें : Instagram New Feature : Instagram ने नया फीचर किया लॉन्च, जानिए इसके फायदे
कंपनी ने अब भारत में भी अपनी प्रीमियम सब्सक्रिप्शन सर्विस को लांच किया है। भारतीय यूजर्स को भी ट्विटर ब्लू के सभी खास फीचर्स का लाभ मिलेगा। कंपनी के अनुसार, मोबाइल यानी एंड्रॉयड और आईओएस दोनों को ट्विटर ब्लू के लिए हर महीना 900 रुपये और वेब यूजर्स को हर महीना 650 रुपये चुकाने होंगे।
Twitter Blue Subscription : Twitter Blue के साथ यूजर्स को ट्वीट एडिट करने का भी ऑप्शन मिलेगा। इसके लिए 30 मिनट की टाइम लिमिट होगी, यानी आप कोई ट्वीट करने के बाद 30 मिनट तक उसे एडिट कर सकते हैं। इससे आप इसमें अपडेट कर सकते हैं, किसी को टैग कर सकते हैं या मीडिया अटैच कर सकते हैं. हालांकि, इसके बाद ट्वीट पर एडिट का लेबल लग जाएगा।