नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Covid-19 : देश में कोरोना वायरस एक बार फिर पैर पसारते नजर आ रहा है। पिछले 24 घंटों फिर मामलों में इजाफा देखा गया है। सामने आए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 6115 नए मामले सामने आए जबकि कल ये आंकड़ा 6050 था। इसके बाद शनिवार को एक्टिव केस की संख्या 31194 हो गई है. नए आंकड़ों के बाद देश में कुल मामलों की संख्या 44751259 हो गई है।
यह भी पढ़ें : Missing Child in Texas : टेक्सास में लापता बच्चे की मौत की आशंका, माता-पिता भारत भागे
Covid-19 : कोरोना के ये मामले ऐसे समय में बढ़ रहे हैं जब इसका वेरिएंट XBB.16 तेजी से म्यूटेट हो रहा है और इसके सब टाइप XBB.1.16.1 ने भारत में दस्तक दे दी है। भारत में इस सब टाइप वेरिएंट के अब तक 113 मामले सामने आ चुके हैं। ये वेरिएंट सबसे ज्यादा महाराष्ट्र और गुजरात में एक्टिव बताया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना से पिछले 24 घंटों में 11 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ कुल मौतों की संख्या 530954 हो गई है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------