नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Congress Second List of Candidates : UP में विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस की 41 उम्मीदवारों की लिस्ट में 16 महिला उम्मीदवार हैं. कांग्रेस ने हाजी अखलाक को कैराना से टिकट दिया है. मेरठ से रंजन शर्मा, आगरा कैंट से सिकंदर वाल्मीकि और मांट से सुमन चौधरी को मैदान में उतारा है. इसे पहले जारी हुई पहली 125 उम्मीदवारों की सूची में 50 महिला उम्मीदवारों के नाम थे.
यह भी पढ़ें : MLA Demands Against Rana Gurjeet – मंत्री राणा गुरजीत को पार्टी से निकालने की मांग, चार विधायकों ने सोनिया गांधी को लिखा पत्र
Congress Second List of Candidates : पहली लिस्ट के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा था कि 125 उम्मीदवारों में 40% महिलाएं और 40% युवा हैं. उन्नाव रेप पीड़िता की मां को भी कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है. सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद को टिकट, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू और प्रतापगढ़ की रामपुरखास सीट से आराधना मिश्रा मोना को प्रत्याशी बनाया गया. सदफ जाफर को भी उम्मीदवार बनाया गया है. उन्नाव से कांग्रेस ने आशा सिंह को उम्मीदवार बनाया है.