जयपुर (वीकैंड रिपोर्ट) : Rajsthan Budget Season : आज राजस्थान विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। हंगामा बजट भाषण के दौरान हुआ। दरअसल सीएम अशोक गहलोत ने अपनी बात शुरू को तो अजब नजारा हो गया। पता चला कि उन्होंने जो बजट भाषण पढ़ना शुरू किया वो पुराना बजट था। बस इसी को लेकर विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। अब ये गलती बजट में कैसे हो गई। क्या गलती से हुआ ये जानबूझकर, ये तो जांच का मुद्दा है।
यह भी पढ़ें : Road Construction Inauguration : वार्ड नंबर 56 में दुर्गा मंदिर रोड़ के निर्माण कार्य का विधायक रमन अरोड़ा ने किया शुभारंभ
Rajsthan Budget Season : फिलहाल विपक्ष के हंगामे और बजट लीक का आरोप लगाते हुए हंगामा हुआ। जिसके बाद सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी गई। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सफाई देते हुए कहा – उनके पास नए बजट की कॉपी है, सभी सदस्यों को भी नए बजट की ही कॉपी वितरित की जा रही है, लेकिन मानवीय गलती के कारण एक पेज पुराना लग गया।