नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): CM Arvind Kejriwal Arrest Update : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को PMLA कोर्ट में पेश करने के लिए ईडी की टीम राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंच चुकी है। ED ने जज से दिल्ली शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल की 10 दिन की रिमांड मांगी है, ताकि इस हाईप्रोफाइल मामले में उनसे गहनता से पूछताछ की जा सके। ईडी की ओर से एएसजे जेवी राजू ने कहा कि हमने कानून से जुड़ी हर प्रक्रिया का पालन करते हुए कल रात 9:05 बजे अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था।
CM Arvind Kejriwal Arrest Update : जानकारी हो कि दिल्ली एक्साइज पॉलिसी केस से जुड़े कथित घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने गिरफ्तार किया है। इसके बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रदर्शन शुरू हो चुका है। देर रात करीब 10.30 बजे ईडी के अधिकारी अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर उनके आवास से बाहर निकले और ईडी दफ्तर पहुंचे। इधर उनकी गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका को भी वापस ले लिया गया है। केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि वह याचिका वापस ले रहे हैं। अब वह अपनी बात पहले निचली अदालत के समक्ष रखेंगे।