हिमाचल (वीकैंड रिपोर्ट) – Murder in Restaurant : हिमाचल प्रदेश से एक दुखद खबर सामने आ रही है। हिमाचल प्रदेश में भागसूनाग के एक रेस्टोरेंट में पहाड़ी वेटरों ने एक पंजाबी नौजवान को पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया है। पिछले कुछ सालों में हिमाचल प्रदेश जाने वाले टूरिस्ट के साथ मारकूट की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। लोगों का हिमाचल से मोह भंग हो रहा है। जानकारी के मुताबिक जवान नवदीप सिंह (36) वासी गुरु तेग बहादुर नगर ,फगवाड़ा अपने दोस्तों के साथ मैक्लोडगंज घूमने गया था। वहां वो भागसूनाग के रेस्टोरेंट में रुके लेकिन खाने का आर्डर नहीं दिया । रेस्टोरेंट के वेटरों ने इन पंजाबियों से कहा के यहाँ शराब पीना मना है।
Murder in Restaurant : नवदीप सिंह ने उनसे कहा के सुबह के 10 बजे है इस वक़्त शराब कौन पीता है नवदीप के फ्रेंड संदीप न बताया के इसके बाद वेटर ने उसे धक्का मार कर बाहर जाने के लिए कहा तो दोनों में हाथापाई हो गयी। रेस्टोरेंट के मालिक और वर्करों ने पंजाबी लड़कों के साथ काफी मार पीट की। इस मार पीट दौरान नवदीप सिंह को काफी गहरी चोटें आयी। हॉस्पिटल ले जाने के बाद उसे मृतक घोषित कर दिया गया। हिमाचल की पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताश करनी शुरू कर दी है। नवदीप सिंह की मौत से उसके परिवार को बहुत बढ़ा सदमा लगा है क्युकी वो अपने परिवार में अकेला ही कमाने वाला था। सिर्फ दो साल पहले उसकी शादी हुई थी।