अनूपपुर (वीकैंड रिपोर्ट) : Kerala Students Attacked at IGNTU : मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक में स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति यूनिवर्सिटी के गार्ड्स और केरल के कुछ छात्रों के बीच हुई हाथापाई का मामला गर्मा गया है। केरल के मुख्यमंत्री, राहुल गांधी, शशि थरूर और पांच सांसद छात्रों के बचाव में सामने आए हैं, और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। हालांकि यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने जांच कमेटी बनाई है। मामला बढ़ने के बाद तीन सुरक्षाकर्मी रामेश्वर माझी, वीरेंद्र सिंह और छबिलाल मेहरा पर मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें : Oscar Award 2023 : ‘आरआरआर’ का धमाल, नाटू-नाटू ने जीता ऑस्कर अवॉर्ड
Kerala Students Attacked at IGNTU : बता दें पूरा मामला अनूपपुर में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय का है। 10 मार्च को यूनिवर्सिटी के गार्ड्स और कुछ छात्रों के बीच मारपीट हो गई थी। इसमें चार छात्र और एक गार्ड घायल हुआ था। घायल छात्रों के नाम नसील, अभिषेक, अदनान, आदिल हैं। ये सभी इसी यूनिवर्सिटी के छात्र हैं और केरल के रहने वाले है। नसील एमएसडब्ल्यू, आदिल बीए, अभिषेक एमए और अदनान एमएससी जूलॉजी का छात्र है। जिन्हें शहडोल के मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।