नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Car Fell in Bhakra Canal : पंजाब के रूपनगर से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां रूपनगर-श्री आनन्दपुर साहब मार्ग स्थित गांव मलिकपुर के पास एक कार की बस के साथ जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर के बाद उक्त कार पुल से नीचे भाखड़ा नहर में गिर गई। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है। मृतकों में 1 बच्चा, 2 महिलाएं, 2 व्यक्ति शामिल हैं। हादसो की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों की तरफ से लाशोंं को बाहर निकालने के लिए जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें : Blast in Amritsar – अमृतसर में वालीबाल प्रतियोगिता के दौरान धमाका, 1 की मौत
Car Fell in Bhakra Canal : कार में से राजस्थान के सीकर के एक पुलिस कर्मचारी की तस्वीर मिली है और एक महिला सरिता पूनीया की पत्नी सतीश पूनीया के नाम का आई. डी. प्रूफ़ मिला है। उक्त चीजें कार निकालने वाले गोताख़ोरों को मिले एक थैले में से बरामद हुई हैं। बताया जा रहा है कि राजस्थान के नंबर वाली यह कार श्री आनंदपुर साहिब की तरफ से रूपनगर की तरफ जा रही थी कि इसी दौरान एक प्राईवेट बस ने कार को टक्कर मार दी। पुलिस की तरफ से अगली जांच की जा रही है।