एजुकेशन डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Entrepreneurship Workshop & Cell : हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर के पीजी विभाग कास्मेटोलोजी की ओर से स्टार्ट-अप ‘काया’ के तत्वावधान में प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन जी के दिशा-निर्देशन में उद्यमशीलता कार्यशाला एवं सेल का आयोजन किया गया। इस वर्कशाप में विभाग की छात्राओं ने गुलाब की पत्तियों से आर्गेनिक गुलाब जल बनाया जिसका प्रयोग फेस टोनर के रूप में किया जा सकता है। छात्राओं ने चेहरे को साफ रखने के लिए क्लींजर व स्क्रब भी बनाए।
यह भी पढ़ें : Folk Song Competition – SD कॉलेज के पंजाबी विभाग की ओर से एक लोकगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
Entrepreneurship Workshop & Cell : इंचार्ज श्रीमती नवरूप व विभागाध्यक्षा सुश्री मुक्ति अरोड़ा ने प्राचार्या डॉ. अजय सरीन व अतिथियों का स्वागत किया। छात्राओं ने त्वचा का विश्लेषण भी किया तथा घरेलू सामान से त्वचा को सही रखने के गुर भी बताए। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने विभाग के प्रयास की सराहना की तथा कहा कि इस वर्कशाप का उद्देश्य छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाना तथा उन्हें उद्यमी बनने के लिए प्रोत्साहित करना है। इस अवसर पर कास्मेटोलोजी विभाग से सुश्री अदिति व सुश्री मनप्रीत भी उपस्थित थे।