नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): Air Pollution : देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण जानलेवा होता जा रहा है। कल सुप्रीम कोर्ट ने विभिन्न राज्यों को फटकार लगाई लेकिन आज भी हालात जस के तस हैं। दिल्ली में वायु गुणवत्ता बुधवार सुबह गंभीर श्रेणी में पहुंच गई।
Air Pollution : दिल्ली में समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) आज सुबह 418 दर्ज किया गया, जिसमें सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र पंजाबी बाग (460), नरेला (448), बवाना (462), आनंद विहार (452), और रोहिणी (451) है। नोएडा, गुरुग्राम और आसपास के अन्य शहरों में भी स्थिति बेहतर नहीं है। वहीं, पंजाब की बात करें तो बठिंडा का AQI 343, अमृतसर का 200, लुधियाना का 242 और पटियाला का 251 रिकॉर्ड किया गया है। दरअसल, पंजाब में पराली जलाने का आंकड़ा पढ़कर 20978 पहुंच गया है, जिसमें से पिछले 24 घंटे में 1515 मामले सामने आए हैं। पिछले 10 दिनों में ही पंजाब में पराली जलाने के 16500 से अधिक मामले सामने आए हैं।