वाशिंगटन (वीकैंड रिपोर्ट) : Disney Laysoffs 2023 : डिजनी ने सात हजार कर्मचारियों को नौकरी से बाहर करने का फैसला लिया है। कंपनी के सीईओ बॉब इगर ने ये जानकारी दी। पिछले साल ही बॉब ने सीईओ का पद संभाला है। बॉब ने कहा, ‘मैं इस निर्णय को हल्के में नहीं लेता। मेरे मन में दुनिया भर में हमारे कर्मचारियों की प्रतिभा और समर्पण के लिए बहुत सम्मान और प्रशंसा है।’ इस प्रक्रिया के जरिए कंपनी 5.5 बिलियन डॅालर की सेविंग करना चाहती है। कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, इस बार ग्राहकों की धीमी वृद्धि हुई है।
यह भी पढ़ें : Border-Gavaskar Trophy : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफीः मोहम्मद शमी ने हासिल किया 400वां विकेट
Disney Laysoffs 2023 : गौरतलब है कि डिजनी प्लस के सब्सक्राइबर्स में एक प्रतिशत की कटौती देखी गई है। इस कटौती के बाद 31 दिसंबर 2022 तक कंपनी के कुल सब्सक्राइबर्स 168.1 मिलियन रह गए थे। कंपनी को अक्टूबर से दिसंबर तक 1 बिलियन का नुकसान उठाना पड़ा है। ग्राहकों की कमी का जिक्र करते हुए बॉब ने भी बताया कि पहली बार ग्राहकों की संख्या में इतनी ज्यादा गिरावट दर्ज की गई।