मुंम्बई (वीकैंड रिपोर्ट) : मुम्बई से बहुत बड़ी चौकाने वाली खबर आ रही है। टीवी के बाद बड़े परदे पर अपना नाम बनाने वाले बॉलिवुड के प्रसिद्ध कलाकार सुशांत सिंह राजपूत नें रविवार को बांद्रा स्थित अपने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। वह 34 साल के थे। उनकी मौत की जानकारी उनके नौकर ने पुलीस को फोन कर जानकारी दी। अभी तक उनकी मौत या आत्महत्या की वजह का पता नहीं चला है। पुलीस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है।

सुशांत सिंह ने 2008 में स्टार प्लस के कार्यक्रम किस देश में है मेरा दिल से शुरुआत की थी इसके बाद उनका सीरीयल पवित्र रिश्ता बहुत ही मकबूल हुआ था। उनकी पहली फिल्म काईपोचे 2013 में आई और इसके लिए उन्हे फिल्म फेयर आवर्ड भी मिला था। इसके अलावा वह धोनी ‘द अनटोल्ड स्टोरी’, केदारनाथ, शुद्द देसी रोमांस, डिटैक्टिव व्योमकेश, राबता व छिछोरे जैसी कई हिट फिल्में कर चुके थे।

आपको बता दें कि हाल ही में सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा सलियन ने 14वी मंजिल से कुद कर आत्महत्या कर ली थी। अभी तक उसकी मौत के भी कारणों की पुष्टी नहीं हुई है