नई दिल्ली (वीकेंड रिपोर्ट) : टीवी के मशहूर अभिनेता शो “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” के जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी ने सबके दिलो में एक खास और अलग पहचान बना ली है। आज वह अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं। दिलीप जोशी ने अपने करियर को बनाने के लिए बहुत मेहनत की और उनके जीवन में एक समय ऐसा भी था जब उनके पास न तो काम था और ना ही पैसे। आज वो अपने शो के एक एपिसोड की फीस लाखों में लेते हैं। दिलीप एक एपिसोड के करीब 1.50 लाख रुपये चार्ज करते हैं। वहीं दिलीप एक महीने में करीब 25 दिन शूट करते हैं।
दिलीप शो में अकसर ऑटो से आते-जाते दिखाई देते हैं. उनके पास एक से बड़ कर एक कारें हैं. दिलीप के पास ऑडी क्यू 7 जैसी बड़ी और महंगी गाड़ियां हैं जिसकी कीमत 80 लाख रुपये हैं. दिलीप को ऑडी क्यू7 काफी पसंद है. उनकी महीने की सैलरी करीब 36 लाख रुपये से ज्यादा बन जाती है. दिलीप जोशी शो में सबसे अधिक कमाई करने वाले अभिनेता हैं. उनका मुंबई के अंधेरी में बहुत बड़ा आलीशान बंगला है जिसकी कीमत करोड़ों में है और अभिनेता 50 करोड़ के मालिक बताये जाते हैं.