जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : School Van Accident : लुधियाना के जगराओं में मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ जब रायकोट से जगराओं आ रही एक प्राइवेट स्कूल की वैन साइंस कॉलेज के पास बेकाबू होकर एक पेड़ से जा टकराई। इस दुर्घटना में एक 6 साल के बच्चे की मौत हो गई, जबकि पाँच अन्य बच्चे घायल हो गए। सभी घायल छात्रों को जगराओं के प्राइवेट कल्याणी अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाया गया है। जानकारी के अनुसार, जगराओं के एक प्राइवेट स्कूल की वैन गांव अखाड़ा डला और आस-पास के गांवों से स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी।
साइंस कॉलेज के पास, वैन बेकाबू होकर पहले कंडक्टर साइड के पेड़ से टकराई। ड्राइवर ने वैन को तेजी से मोड़ने की कोशिश की, लेकिन वैन दूसरी तरफ के पेड़ से जा टकराई। इस दौरान, ड्राइवर के वैन को तेजी से मोड़ने के कारण, आगे की सीटों पर बैठे 6 साल के बच्चे गुरमन सिंह, पुत्र सतनाम सिंह, गांव अखाड़ा (स्कूल में पहली कक्षा का छात्र) वैन से गिर गए और वैन के नीचे आ गए। इस दुर्घटना में गुरमन सिंह की दर्दनाक मौत हो गई। घायल हुए सभी छात्रों को जगराओं के प्राइवेट कल्याणी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
School Van Accident : इस हादसे में आकाशदीप कौर कक्षा प्लस टू, अर्शदीप कौर कक्षा दसवीं , गुरु साहिब सिंह कक्षा पहली सभी निवासी गांव डला और सुखमण सिंह कक्षा 5वी तथा गुरलीन कौर कक्षा चौथी गांव अखाड़ा घायल हो गए । जिन्हें उपचार के लिए प्राइवेट अस्पताल में दाखिल कराया गया। स्कूल वैन के इस तरह हादसा ग्रस्त हो जाने से खबर मिलने पर पूरे इलाके में हड़कंप को मच गया और बच्चों के परिजन तेजी से घटनास्थल पर पहुंचने शुरू हो गए।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------