मोगा (वीकैंड रिपोर्ट) : New Mayor of Moga : बेशक कई नगर निगम में चुनाव नहीं हुए हैं लेकिन मोगा नगर निगम पर भी आम आदमी पार्टी काबिज हो गई है। बलजीत सिंह चानी मोगा के नए मेयर बन गए हैं। जानकारी के अनुसार, कुल 50 पार्षदों वाले मोगा नगर निगम में 42 ने बलजीत सिंह चानी का समर्थन किया। वोटिंग के दौरान 8 पार्षद गैर हाजिर रहे। जिसके बाद चानी को सर्वसम्मति से मेयर चुन लिया गया। नए मेयर वार्ड नंबर 8 से नगर निगम के पार्षद हैं। उन्होंने 2021 निगम चुनाव में आम आदमी की चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ा था।
यह भी पढ़ें : Snake Bit Punjab Education Minister : पंजाब के शिक्षा मंत्री को सांप ने काटा, बाढ़ राहत कार्यों में जुटे थे हरजोत बैंस
New Mayor of Moga : वोटिंग के दौरान मिनी सेक्रेट्रिएट में कड़ी सुरक्षा मौजूद रही। इसके लिए डिविजनल कमिश्नर वहां पहुंचे हुए थे। इससे पहले 4 जुलाई को नगर निगम की मेयर नीतिका भल्ला को विधायक ग्रुप के पार्षदों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव डालकर उतार दिया गया था। नितिका भल्ला लगभग 2 वर्ष मेयर के पद पर रही। इसके बाद विधायक द्वारा सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा को अतिरिक्त चार्ज देकर कार्यकारी मेयर बनाया गया था
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------