जगरांव (वीकैंड रिपोर्ट)– Murder In Punjab सुभाष गेट के नजदीक रहते संजीव शर्मा का लोहे की रॉड मारकर कत्ल कर दिया गया। आरोपी शहर के नामी जैन परिवार का इकलौता बेटा रिश्व जैन पुत्र राकेश कुमार जैन है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। कत्ल के एक घंटे बाद शव को आरोपी बीच सड़क पर रखने गया था, ताकि पुलिस को सड़क हादसा लगे। मामा संजीव शर्मा के घर रह रही 24 वर्षीय युवती से रिश्व जैन के प्रेम संबंध थे। इसी बात से परेशान होकर रिश्व जैन को परिवार की ओर से काफी समय पहले बेदखल किया गया था।
दो दिन पहले रिश्व की प्रेमिका अपनी मां के साथ उनके घर बेरिया मुहल्ला जाकर देर रात तक काफी हंगामा करके आई थी, जिससे खफा होकर रिश्व बुधवार की सुबह साढ़े नौ बजे सीधे प्रेमिका के घर गया और वहां पर प्रेमिका को लेकर दी एक्टिवा, मोबाइल व अन्य सामान की तोड़फोड़ की। इस दौरान घर में मौजूद प्रेमिका के मामा संजीव शर्मा के साथ भी रिश्व की काफी कहासुनी हुई और उसने वहीं पर संजीव को रात तक देख लेने जैसे धमकियां दीं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------