लुधियाना (वीकैंड रिपोर्ट): गर्मी के मौसम में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं। ऐसी एक घटना लुधियाना के फोकल प्वाइंट के फेस-5 में धटित हुई है। आग इतनी भीष्ण थी कि तीन मंजिला फैक्टरी जलकर राख हो गई। बताया जा रहा है कि इस आग में फायर ब्रिगेड के दो कर्मचारी भी झुलस गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। जानकारी के अनुसार अभी भी आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका बिल्डिंग गिरने के कारण मलबे के नीचे आग सुलग रही है। जे.सी.बी. मशीनों की सहायता से मलबा हटाकर आग को बुझाने का कार्य किया जा रहा है। फायर ब्रिगेड अधिकारी भुपिंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आग को लगे हुए 14 घंटे से अधिक का समय हो चुका है, किंतु अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका। उन्होंने बताया अब तक 100 से अधिक फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां पंहुच चुकी हैं। असल में फैक्टरी साइकल के पुर्जों के अलावा प्लास्टिक का सामान भी बनाया जाता है। इस कारण फैक्टरी में ज्वलनशीन पदार्थ काफी मात्रा में मौजूद था। इस कारण आग पर काबू पाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------