जबलपुर (वीकैंड रिपोर्ट) : World’s Costly Mango, गर्मी का मौसम चल रहा है। बाजार में Mango बड़ी मात्रा में देखे जा सकते है। जब हम बाजार में आम खरीदते हैं तो अक्सर कहते हैं कि Mango ज्यादा Costly हो गए हैं। आज हम आपको एक ऐसे आम के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी कीमत आपको सोचने पर मजबूर कर देगी। क्या आम इतना महंगा हो सकता है? हम जिस आम की बात कर रहे हैं उसका नाम ‘Tayo no tomango’ बताया जा रहा है। यह मूल रूप से जापान में है। इसकी कीमत सुनकर इंसान के होश उड़ जाते हैं। International Market में इसकी कीमत 2.5 लाख रुपये प्रति किलो बताई जा रही है। यह दुर्लभ Mango India में केवल एक ही स्थान पर मिलता है।
Madhya Pradesh के Jabalpur में संकल्प नाम के व्यक्ति ने इस Mango Tree को लगाया है। मिली जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ दिनों में उसके Garden से कुछ Mango चोरी हो गए थे। जिस कारण अब आमों की 24 घंटे राखी की जा रही हैं। World’s Costly Mango, 4 एकड़ के इस बगीचे में 6 Dogs और 4 Security Guard हर समय Alert पर रहते हैं। यह आम पिछले साल International Market में 2.5 लाख रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिके थे। कई बार यह कीमत 2 लाख 70 हजार रुपये तक भी चली जाती है। इस एक आम का वजन 900 ग्राम तक हो सकता है।
इस आम में नहीं होता फाइबर
अगर हम इसके Colour की बात करें तो यह नारंगी रंग जैसा Light Red और Yellow है। संकल्प के Garden में Mango के 14 Hybrid और 6 विदेशी किस्म के पेड़ हैं। इस Mango की खासियत यह है कि इसमें Fiber नहीं होता। Taste में एकदम मीठा है। इसको दुनिया का सबसे महंगा आम कहा जाता है।
यह भी पढ़े : Jalandhar Politics News – …आया मौसम दलबदलुओं का, जाने शहर के दलबदलुओं की किस्में
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------