नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : WhatsApp New Feature : WhatsApp कई नए फीचर्स पर काम कर रहा है। messaging app को हाल ही में जिस लेटेस्ट फीचर पर काम करते हुए देखा गया है, वह ग्रुप चैट के लिए वास्तव में बहुत उपयोगी हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, WhatsApp Feature की टेस्टिंग कर रहा है ताकि ग्रुप एडमिन ग्रुप में सभी के delete message कर सके। इसका मतलब है कि ग्रुप एडमिन जिस मेसेज को चाहे उसको रख सकता है और किसी के मेसेज को हटा भी सकता है।
यह भी पढ़ें : Mobile Internet Tips – मोबाइल में स्लो इंटरनेट चलने से हैं परेशान, तो स्पीड बढ़ाने के लिए ट्राई करें ये तरीके
Wabetainfo की रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp ने एक नया 2.22.1.1 अपडेट जारी किया है, जो ग्रुप एडमिन को ग्रुप में आए किसी भी व्यक्ति के मैसेज को डिलीट करने की सुविधा देता है। स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि जब मेसेज हटा दिया जाता है तो ये शो होता है कि मेसेज ग्रुप एडमिन ने डिलीट किया है। ग्रुप में चाहे जितने भी एडमिन हों, उन सभी के पास सभी के लिए मैसेज डिलीट करने का अधिकार होगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि बीटा टेस्टर्स के लिए फीचर को लॉन्च किया जाना बाकी है।
WhatsApp New Feature : WhatsApp मेसेज डिलीट के प्रोसेस को अपडेट कर रहा है। इस फीचर के आने के बाद ग्रुप एडमिन के पास व्हाट्सऐप ग्रुप को मॉडरेट करने की अधिक शक्ति होगी। एक बार रोल आउट होने के बाद ग्रुप एडमिन के लिए अश्लील या आपत्तिजनक मेसेज को हटाना आसान हो जाएगा। यह ग्रुप के राइट के खिलाफ जाने वाले संदेशों को हटाने में भी एडमिन की मदद करेगा।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/BLC1S209t5CLqAaHcVGeYH
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------