नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): ऑटो मार्केट में किफायती और बेहतरीन प्रर्फार्मेंस वाली कई बाइक मौजूद हैं। हर कंपनी अपनी बाइक को बेस्ट बताती है और कई वादे भी करती है। यह ग्राहक पर निर्भर करता है कि वे कौन सी कंपनी की बाइक खरीदें। इस फेस्टीव सीजन में अगर आप 55 हजार रुपये तक की रेंज में बेहतरीन बाइक की तलाश कर रहे हैं तो हम आपके लिए तीन विकल्प लेकर आए हैं।
मार्केट में एक ही प्राइस रेंज में कई ब्रांड्स की बाइक्स मौजूद हैं। बाइक खरीदने से पहले हम इस असमंसजस की स्थिति में रहते हैं कि कौन सी बाइक खरीदें और कौन सी नहीं। ऐसे में 55 हजार रुपये की रेंज में आप इन तीन बाइक्स में से किसी एक को चुन सकते हैं।
1. Hero HF Deluxe: यह हीरो कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक में से एक है। इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 48,950 रुपये से लेकर 59,800 रुपये तक है। इसके सेल्फ स्टार्ट वर्जन की कीमत 57,175 रुपये तय की गई है। इसके अलावा ऑल ब्लैक वैरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 57,300 रुपये और टॉप मॉडल आई3एस वैरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 58,500 रुपये है। बात करें इस बाइक की प्रफॉर्मेंस की तो इसमें बीएएस6 97.2सीसी, एयर कूल्ड मौजूद है। इसमें 4 स्पीड गियर बॉक्स दिए गए हैं। वहीं यह बाइक 4 स्ट्रोक सिंगल सिलिंडर इंजन के साथ आती है। 7.94एचपी पावर और 8.05एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
2. TVS Sport: देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोट की यह सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है। इसे मालेज किंग भी कहा जाता है। यह बाइक एक लीटर पेट्रोल पर 110 किलो मीटर की माइलेज देती है। इसमें बीएस6 110सीसी, सिंगल सिलिंडर मौजूद है। इसमें एयर कूल्ड स्पार्क इग्निशन फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया जाता है। यह इंजन 8.1एचपी पावर और 8.7एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही इस बाइक में 4 स्पीड गियरबॉक्स मिलते हैं। इसकी किक स्टार्ट वेरिएंट की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 54850 रुपये है।
3. Bajaj CT 110: यह बाइक भी ग्राहकों के बीच बढ़िया माइलेज के लिए मशहूर है। महज एक लीटर पेट्रोल में यह बाइक 104 किलोमीटर तक की माइलेज देती है। एलॉय वील्स के साथ यह बाइक 52,148 रुपये (एक्स शोरूम कीमत) में मिल रही है। यह किक स्टार्ट और इलेक्ट्रिक स्टार्ट वेरिएंट में उपलब्ध है। 100cc एंट्री लेवल बाइक्स में यह बाइक सबसे सस्ती बाइक है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------