लाइफस्टाइल (वीकैंड रिपोर्ट) : Signs of a toxic Relationship : रिलेशन ऐसा होना चाहिए जिसमें इंसान की पर्सनल ग्रोथ हो, उसे हेल्प मिले, आपसी सम्मान बना रहे और एक-दूसरे को समझ सकें। लेकिन आज के समय में चाहे पति-पत्नी हों या गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड, उनका रिलेशन प्लेटोनिक हो या पारिवारिक, कई बार उनके रिश्ते में कुछ कारणों से खटास आने लगती है। ऐसे में इंसान की इमोशनल हेल्थ और मेंटल हेल्थ खराब होने लगती है। अगर आपके साथ भी ऐसा ही होता है तो उस रिलेशनशिप को टॉक्सिक रिलेशनशिप कह सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Girlfriend Boyfriend Relationship: GF को किसी फ्रेंड से मिलवाने से क्यों डरते हैं लड़के, जानें वजह
Toxic Relationship को सही करना काफी जरूरी होता है, नहीं तो वह आपकी लाइफ और सेल्फ स्ट्रीम को भी नुकसान पहुंचा सकता है और एक ऐसा माहौल बना सकता है जिसमें शामिल लोगों का आत्मसम्मान तक कमजोर हो सकता है और पॉजिटिव बातों की जगह Relation में जलन, निराशा, शक जैसी बातें ले सकती हैं. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी चीजें बता रहे हैं जो Toxic Relationship की निशानी हैं और जल्द से जल्द आपको उन्हें हल करना चाहिए या फिर हल नहीं हो रही हैं, तो उस रिलेशन से बाहर आ जाना चाहिए।
Signs of a toxic Relationship : कई बार पुरुष हो या महिला, किसी रिलेशशिप में कुछ बातें पार्टनर से नहीं कह सकते। लेकिन अगर कोई कहता है और सामने वाला उसे समझे नहीं या फिर फीलिंग्स को सीरियसली न ले, तो यह भी Toxic Relationship का संकेत हो सकता है। कई बार रिलेशनशिप में दोनों लोग एक-दूसरे को अपनी बात नहीं समझा पाते। ऐसे में वो समझाना कब बहस का रूप ले ले, इसका पता नहीं रहता. इसके बाद लगातार आपके मन में नेगेटिविटी आएगी और फिर एक न एक दिन आप लोग परेशान हो जाएंगे, जो टॉक्सिक रिलेशन की सीढ़ी हो सकती है, इसलिए ऐसा करने से बचें।
यह भी पढ़ें : Good Relationship With Mother-in-law by following These Tips : सासू माँ के साथ रहती है बहु की अनबन तो, फॉलो करें ये टिप्स, जिससे रिश्तों में आ सकता हैं सुधार
यह बात पुरुष और महिला दोनों पर लागू होती है। अगर आप अपने पार्टनर को कंट्रोल करने की कोशिश करेंगे यानी आप जो चाहेंगे, वही सामने वाला करे, तो ऐसे में रिलेशन टूटना ही है. लंबे समय पर किसी को कंट्रोल करना गलत साबित हो सकता है। पजेसिव होना अच्छा है लेकिन ओवर पजेसिव और जलन होना गलत है। अगर आपको अपने पार्टनर को किसी के भी साथ देखकर जलन होती है या आप ओवर पजेसिवनेस दिखाते हैं तो आपका रिलेशन आगे चलकर टॉक्सिक हो सकता है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------