Lifestyle(वीकैंड रिपोर्ट)Hair straight tips: आज के समय में हर लड़की और लड़का चाहता है की उसके बाल स्ट्रेट और शाइनिंग दिखें। पर कुछ लोग सलून की फीस अफ़्फोर्ड नहीं कर पाते हैं। साथ ही बात करें सैलून में हेयर स्ट्रेट करवाने की तो केमिकल क्रीमों के साथ ही बालो को सीधा किया जाता है जो की आने वाले टाइम में आपके बाल वाइट और साथ ही झड़ने शुरू हो जाएंगे।
बात करें स्ट्रेट बालों की तो ये सभी आउटफिट के साथ सुन्दर लगता है चाहे वो ट्रेडिशनल हो या फिर वेस्टर्न। आज हम आपको बताएंगे की कैसे घरेलु चीजों के साथ आप अपने बालो को शाइनिंग और स्ट्रेट बना सकते हैं। नेचुरल चीजों से आपके बाल हेल्थी भी रहेंगे और हीट से दूर। अगर आप बताए गए टिप्स को आजमाते है तो आपको कुछ ही दिनों में अपने बालों में बदलाव दिखना शुरू हो जाएगा।
Hair straight tips
1) कोकोनट मिल्क और लेमन जूस को किसी कटोरी में अच्छी तरह से मिक्स करके कुछ घंटों के लिएफ्रिज में रख दें। अब इन्हें अपने बालों पर मास्क की तरह लगाएं। तकरीबन 15 से 20 मिनट लगा रहने दें। फिर बालों को स्टीम दीजिए। अब बालों को किसी बेहतर शैंपू से धो लें और बालों के सूखने के बाद पाएं खूबसूरत स्ट्रेट बाल, वो भी बेहतरीन चमक के साथ।
2) बालों को स्टर्ट करने के लिए आप बालो में हल्का गर्म तेल लगाए आपके कर्ली बाल सीधे होने लगेंगे। अगर आप नारियल तेल, ऑलिव ऑयल या फिर बादाम के तेल में से एक को यूज करती हैं तो आपको ज्यादा फायदा होगा।
3) तिल का तेल भी इसमें आपके बालों को कर्ल से स्ट्रेट करने में आपकी खूब मदद करेगा। इसके लिए तेल लें और उसे हल्का गर्म कर लें। अब हल्के हाथों से बालों पर 15 से 20 मिनट तक स्कैल्प पर मसाज करें। करीब आधे घंटे बाद बालों को किसी माइल्ड शैंपू से क्लीन कर गीले बालों पर ही कंघी कर लें। जिससे को थोड़े ही दिनों में कर्ली और बेजान बल सीधे और शाइनिंग देने लगेंगे।
4) अब बात करते है मुल्तानी मिटटी की तो हमारे हिस्ट्री में लोग हेयर वाश के लिए मुल्तानी मिटटी ही यूज़ करते थे। मुल्तानी मिट्टी के इस्तेमाल से भी बाल नेचरल रूप से स्ट्रेट हो जाते हैं। मुल्तानी मिट्टी को अंडे के सफेद भाग के साथ मिला लीजिए। इसमें एक चम्मच चावल का आटा भी मिला लें। इसमें पानी डालकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें। इस मिक्सचर को बालों में ऊपर से नीचे लगा लीजिए। उसके बाद किसी मोटे दांत वाली कंघी से कंघी कर लीजिए। एक घंटे के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दीजिए और फिर धो लीजिए।
Disclaimer : इस आर्टिकल में दी गई जानकारी मान्यताओं पर आधारित हैं। Weekend Report इस बात की पुष्टि नहीं करता हैं। इन पर अमल करने से पहले अपने डॉ और परिवार की सलाह जरूर लें ।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------