
लंदन (वीकैंड रिपोर्ट) – Sports News : ENG vs IND : भारत ए और इंग्लैंड लायंस के बीच दूसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच के पहले दिन सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अंपायर के फैसले से नाराज दिखे। यशस्वी और केएल राहुल ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पारी का आगाज किया, लेकिन यशस्वी जल्द ही पवेलियन लौट गए। ओपनिंग करने यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की जोड़ी मैदान पर आई थी।
Yashasvi Jaiswal Anger : दोनों ने शुरुआती ओवर्स में संभलकर खेला, जिसमें जायसवाल 26 गेंद का सामना करने के बाद 2 चौके लगाकर 17 रन बनाने के बाद क्रिस वोक्स की गेंद पर आउट हो गए। अंपायर ने जब जायसवाल को आउट करार दिया तो उसके बाद वह इस फैसले को लेकर काफी गुस्से में नजर आए जिसमें थोड़ी देर के लिए अपनी जगह पर खड़े होकर अंपायर को घूरते रहे और कुछ देर तक वह ऐसे ही खड़े रहने के बाद गुस्से में पवेलियन की तरफ मुड़कर फिर चले गए। इसका वीडियो वायरल हो गया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




