Daily News Report — Go to DailyNewsReport.in for breaking news, videos, and the latest top stories in world news, business, politics, health and pop culture.
मुंबई (विनसैंट फ्रैंकलिन): यूं तो आए दिन किसी न किसी सिंगर की विडियो एल्बम रिलीज होती रहती है। लेकिन सरदार सोढी की गायकी की बात ही अलग है। सरदार सोढी का अंदाज अलग है। ऊपर से आर. स्वामी की पारखी नजर और सधे हुए विडियो फिल्मांकन के अंदाज ने इस बार सरदार सोढी की एल्बम को चार चांद लगा दिए हैं।
सरदार सोढी को जतिंदर कपूर (हीरो) 2000 में जम्मू से मंबई लेकर आए थे। उनके अंदर के सिंगर को पहचान कर उन्हें गयकी में किस्मत आज़माने के लिए कहा गया। कोई गुरू ना होने की वजह से गायकी में वो मुकाम नहीं मिला जो मिलना चाहिए था। आखिरकार 2013 में कल्याण सिंह जी के रूप में गुरू मिला और सरदार सोढी की गायकी में असर पैदा होने लगा। उन्हें सिंगर के रूप में आग बढऩे के लिए समय समय पर आर. स्वामी ने ही प्रोत्साहित किया। आज सरदार सोढी के जो भी गीत प्रस्तुत हो रहे हैं वो सब आर. स्वामी की वजह से हैं।
अब सरदार सोढी का नया गीत इक वारी होर रिलीज हो रहा है। इस गीत के बोल अमित शर्मा ने लिखे हैं, संगीत प्रशांत सिंह ने दिया है। निर्देशक सत्ताजीत गजमेर हैं जबकि प्रस्तुतकत्र्ता आर. स्वामी हैं। इसे टैराकोटा स्टूडियो में रिकार्ड किया गया है। सरकार सोढी के इस वीडियो की सर्वत्र सराहना हो रही है।]]>
----------------------------------------------------------------- देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें। -----------------------------------------------------------------
Daily News Report — Go to DailyNewsReport.in for breaking news, videos, and the latest top stories in world news, business, politics, health and pop culture.