
नैनीताल (वीकैंड रिपोर्ट) – Religious News : उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित नीम करोली बाबा का कैंची धाम भक्तों के लिए आस्था का केंद्र है। यहां पर देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं और अपनी मनोकामना पूरी करते हैं। बाबा नीम करोली महाराज को भगवान हनुमान का अवतार माना जाता है और उनके भक्तों का दृढ़ विश्वास है कि कैंची धाम की मिट्टी में चमत्कारिक शक्तियां हैं। कैंची धाम की मिट्टी को बहुत पवित्र और समस्याओं को दूर करने वाली माना जाता है।
भक्त मानते हैं कि इस मिट्टी में बाबा का आशीर्वाद और दिव्य ऊर्जा समाहित है। कैंची धाम ट्रस्ट के प्रबंधक प्रदीप शाह (भैय्यू दा) बताते हैं कि बाबा की दृष्टि में यह स्थान विशेष ऊर्जा और आध्यात्मिक शांति से भरपूर था, क्योंकि ये जगह सोमवारी महाराज की तपोभूमि रही थी और उनकी धुनी वहां मौजूद थी। यही वह जगह थी जहां बाद में हनुमान जी का भव्य मंदिर बना, जिसे बाबा ने स्वयं स्थापित करवाया। बाबा ने न केवल हनुमान मंदिर बल्कि इस क्षेत्र में कई अन्य धार्मिक स्थलों का निर्माण करवाया। हर साल 15 जून को कैंची धाम का स्थापना दिवस बड़े ही श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है। इस दिन देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु यहां बाबा के दर्शन करने पहुंचते हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











