
ढाका (वीकैंड रिपोर्ट) – Khaleda Zia son returns to Bangladesh : बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा ज़िया के बेटे तारिक रहमान 17 साल बाद देश लौट आए हैं। उनकी पार्टी BNP के एक लाख कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए ढाका एयरपोर्ट के पास जमा हुए। रहमान 2008 में गिरफ्तारी से बचने के लिए लंदन चले गए थे। उस समय हसीना सरकार के दौरान उन पर भ्रष्टाचार के कई केस चल रहे थे।
बांग्लादेश में अगले साल 12 फरवरी को आम चुनाव होने हैं। शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग पर बैन लगा दिया गया है। इस वजह से बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) जीत की मुख्य दावेदार है। BNP चेयरपर्सन खालिदा ज़िया 80 साल की हैं और गंभीर रूप से बीमार हैं। इसलिए माना जा रहा है कि रहमान अगले प्रधानमंत्री के दावेदार हो सकते हैं। एयरपोर्ट पर गर्मजोशी से स्वागत के बाद, BNP लीडर तारिक रहमान लाल-हरे रंग की बस (पार्टी का रंग) में सवार होकर रवाना हुए। पार्टी ने उनके लिए एक वेलकम सेरेमनी रखी थी। एयरपोर्ट से निकलते समय तारिक रहमान ने अपने जूते उतारे और एयरपोर्ट के बाहर नंगे पैर ज़मीन पर खड़े होकर मुट्ठी भर मिट्टी उठाई और उसे छुआ।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











