
रोहतक (वीकैंड रिपोर्ट): सुनारिया जेल में बंद राम रहीम का सपना एक बार फिर टूट गया है। उसकी मां ने बीमारी का हवाला देकर उसकी पैरोल के लिए आवेदन किया था। लेकिन जेल प्रशासन ने राम रहीम के पैरोल से बाहर आने के सपने को तोड़ते हुए उसे पैरोल देने से इनकार कर दिया है। वह तीन सप्ताह की पैरोल हासिल करना चाहता था। गुरमीत राम रहीम की मां नसीब कौर की तरफ से पैरोल का आवेदन भेजा गया था। आवेदन में अपनी बीमारी का हवाला देकर 1 सप्ताह पहले ये आवेदन किया गया था। बता दें कि इससे पहले भी राम रहीम कई बार पैरोल के लिए प्रयास कर चुका है।
श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने आरोप लगाया था कि कोरोना की आड़ में हरियाणा सरकार गुरमीत राम रहीम को पेरोल पर छोड़ सकती है। अकाल तख्त का कहना था कि ऐसे माहौल में अगर राम रहीम को परोल पर छोड़ा गया तो माहौल बिगड़ेगा। वहीं प्रशासन द्वारा पैरोल देने से इनकार करने के बाद इन आरोपों पर विराम लग गया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











