
वाशिंगटन (वीकैंड रिपोर्ट) – International News : यहूदी कार्यक्रम के दौरान कैपिटल यहूदी म्यूजियम के बाहर इजरायली दूतावास के दो कर्मचारियों को करीब से गोली मारी गई, जिससे दोनों की मौत हो गई। दोनों मृतक आपस में प्रेमी थे और जल्द ही सगाई करने वाले थे। इजरायली दूतावास ने इसकी पुष्टि की है। दोनों दूतावास के कर्मचारी थे। बताया जाता है कि दोनों को जय फलस्तीन का नारा लगाकर गोली मारी गई। प्रवक्ता टाल नैम कोहेन ने कहा, “हमें जांच एजेंसियों पर पूरा भरोसा है कि वे हमलावर को पकड़ने और अमेरिका भर में इजरायली प्रतिनिधियों और यहूदी समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में सफल होंगे।”
International News : घटना की गंभीरता को देखते हुए अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी तुरंत मौके पर पहुंचीं। उनके साथ पूर्व जज और वाशिंगटन में यूएस अटॉर्नी जीनिन पिरो भी मौजूद थीं। दोनों ने इस हमले को एक गंभीर अपराध करार देते हुए जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी। हालांकि, पुलिस ने बुधवार देर रात तक हमले के पीछे के मकसद के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




