
कोटा (वीकैंड रिपोर्ट)- International News : बलूचिस्तान में पाकिस्तान आर्मी पर बड़ा हमला हो गया है। खबर है कि बलूचिस्तान की आजादी की मांग करने वाले विद्रोहियों के संगठन, बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तानी आर्मी के जवानों पर दो अलग-अलग हमले किए, जिसमें 14 सैनिक मारे गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना के जवान गश्ती अभियान पर थे, इसी दौरान घात लगाकर बैठे बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी के विशेष सामरिक ऑपरेशन दस्ते ने रिमोट कंट्रोल आईईडी विस्फोट के जरिए जवानों से भरे वाहन को निशाना बनाया।
International News : धमाके के बाद वाहन के परखच्चे उड़ गए। बीएलए से जुड़े हक्काल मीडिया ने हमले का वीडियो जारी किया है। बलूच लिबरेशन आर्मी के प्रवक्ता जीयंद बलूच के अनुसार, बलूच लिबरेशन आर्मी को विदेशी प्रॉक्सी कहने वाले किराए के हत्यारों को पता होना चाहिए कि पाकिस्तानी सेना खुद एक भाड़े का सशस्त्र गिरोह है जो चीनी पूंजी और पापा जोन्स पर पनपता है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











