
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Firing in Jalandhar : महानगर जालंधऱ में आपराधिक वारदातों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा। देर रात पाकिस्तान के डॉन शहजाद भट्टी के गुर्गों ने रंगदारी के लिए एक कोठी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। गुलाब देवी रोड पर न्यू अमर नगर में बाइक सवार बदमाशों ने घर पर फायरिंग की और भाग खड़े हुए। आरोपी युवक घर वालों को धमकियां भी देकर गए हैं। युवक जतिन्द्र व उसके तीन और भाई पुर्तगाल में रहते हैं। जतिन्द्र का पुर्तगाल में रेस्तरां बिजनेस है। इलाकावासियों के मुताबिक जतिन्द्र और उसके भाई विदेश में हैं, यहां पर जतिन्द्र के माता पिता रहते हैं। जतिंद्र को ही फिराैती के लिए फोन आया था।
फायरिंग से कुछ समय पहले गैंगस्टरों ने फोन करके कहा कि वे पांच मिनट में आ रहे हैं और फिर गैंगस्टरों ने उसके घर के बाहर आकर फायरिंग कर दी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। फायरिंग के बाद विदेश में रह रहे युवक को फायरिंग का वीडियो भी भेजा गया। इससे युवक हैरान रह गया। जब उसने अपने घर पर पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि यहां कुछ युवकों ने फायरिंग की है, जिसके बाद थाना एक की पुलिस को सूचना दी गई। बताया जा रहा है कि फिरौती शहजाद भट्टी के नाम पर मांगी गई थी। इस घटना के बाद पुलिस जांच में जुटी है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











