
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Delhi Blast Case : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आज जांच के सिलसिले में लखनऊ सहित कश्मीर में 10 स्थानों पर छापेमारी की गई। लखनऊ में शाहीन के घर पर और श्रीनगर सहित अन्य जिलों में संदिग्ध ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया गया। यहां से डिजिटल उपकरण और महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए। दिल्ली ब्लास्ट के जांच की आग अब हल्द्वानी के वनभूलपुरा तक पहुंच चुकी है।
बताया जा रहा है कि कल देर रात एनआईए, दिल्ली पुलिस, एलआईयू और जनपद की पुलिस ने मस्जिद में छापेमारी की थी। इसके बाद टीम ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. एनआईए की टीम दो लोगों को अपने साथ दिल्ली भी ले गई है। कश्मीर के पुलवामा, शोपियां और कुलगाम जिलों में भी कई स्थानों पर छापेमारी हुई है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











