
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): गाजय़िाबाद के पास दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर मंगलवार को यानी आज भारी ट्रैफिक जाम लग गया है। दरअसल दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज किए जाने के चलते 25 मई से दिल्ली-गाजियाबाद सीमा दोबारा सील कर दी गई। यही वजह है कि आज जब लोग गाजियाबाद से दिल्ली और दिल्ली से गाजियाबाद की ओर चले तो सड़कों पर गाडिय़ों का तांता लग गया।
दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर लोगों के कोरोना वायरस और लॉकडाउन के दौरान जारी किए गए पास दिखाए जाने के बावजूद बॉर्डर क्रॉस नहीं करने दिया जा रहा है। यहां लंबा जाम लग गया है। बॉर्डर पर कई किलोमीटर तक गाडिय़ों का लाइन लग गयी है। गर्मी और धूप से बाइक सवार को परेशान होते हुए भी देखा गया। सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेज एंड कस्टम डिपार्टमेंट में काम करने वाली पारूल भाटी ने बताया कि वह गाजीपुर के पास दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर के पास जाम में फंस गईं। उन्होंने बताया कि मैंने अपना पास दिखाया पर अधिकारियों ने मुझे बॉर्डर क्रॉस करने की इजाजत नहीं दी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











