
मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट)- Anti Hindu Bollywood : हमारे देश में मशहूर फिल्म इंडस्ट्री जिसे बालीवुड कहा जाता है, में आज हिन्दू और सनातन विरोधी फिल्में बनना आम बात हो चुकी है। कई फिल्मों में मुसलमानों को हमेशा पीड़ित के रूप में दिखाया जाता है। कई फिल्मों में दिखाया जाता है कि हिंदू लड़की का हमेशा मुस्लिम बॉयफ्रेंड होता है जो बहुत वफादार और ख्याल रखने वाला लड़का होता है लेकिन किसी भी मुस्लिम लड़की का हिंदू बॉयफ्रेंड नहीं होता। हिंदू लड़की सेक्सी साड़ी में मंदिर जा रही है, जहां उसका सामना दयालु मुस्लिम लड़के से होता है जब उसके परिवार को पता चलता है कि उन्होंने मुस्लिम लड़के को पीटा है लेकिन लड़की उसके लिए लड़ती है और अंत में उनका प्यार जीत जाता है.. लेकिन उपरोक्त चरित्र में कोई मुस्लिम लड़की नहीं देखी जा सकती है।
Anti Hindu Bollywood : ऐसी फिल्मों पर बैन लगना जरूरी है। साल 2015 में अहमदाबाद के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (Indian Institute of management) यानी आईआईएम (IIM) के प्रोफेसर धीरज शर्मा ने एक अध्ययन किया और ज़ाहिर किया कि बॉलीवुड की फिल्में हिंदू धर्म के खिलाफ लोगों के दिमाग में धीमा ज़हर भर रही हैं। एक रिसर्च के मुताबिक बॉलीवुड की फिल्मों में 58% भ्रष्ट नेताओं को ब्राह्मण दिखाया गया है।
62% फिल्मों में बेइमान कारोबारी को वैश्य सरनेम वाला दिखाया गया है। संत कालीचरण महाराज ने एक बार कहा था कि फिल्म पठान हो या अन्य… ऐसी फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर्स का भिखमंगा बनाने की जरूरत है। बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर क्रिसमस के मौके पर केक पर दारू डलवा रहे थे और फिर आग लगाते हुए ‘जय माता दी’ कहते सुनाई पड़े। वीडियो में देख सकते हैं कि रणबीर कपूर जब केक पर शराब डलने के बाद जय माता दी कहते सुनाई पड़ते हैं, तभी उनके परिवार के अन्य लोग भी जय माता दी कहते हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




