जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : World Literacy Day celebrated : प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के दिशा-निर्देशन में हंसराज महिला महाविद्यालय में प्लानिंग फोरम व पीजी विभाग इकोनामिक्स की ओर से पोस्टर मेकिंग व स्लोगन राइटिंग प्रदितयोगिता का आयोजन किया गया। इनकी थीम ‘डिजिटल लिटरेसी’ एवं ‘फाइनेंशियल लिटरेसी’ थी। विभिन्न विभाग की छात्राओं द्वारा इस थीम पर पोस्टर व स्लोगन लिखे गए। बतौर निर्णायकगण डॉ. शैलेन्द्र कुमार व डॉ. शालू बत्तरा उपस्थित थे।
World Literacy Day celebrated : बीएससी इकोनामिक्स की छात्रा पूनम ने प्रथम, बी.ए. की छात्रा लावन्या ने द्वितीय तथा सुखलीन कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में रिद्धि थापर ने प्रथम, महक जैन ने द्वितीय तथा नर्मदा ने तृतीय पुरस्कार जीता। इस अवसर पर प्लानिंग फोरम की सचिव हंसिका सोनी व ज्वाइंट सचिव मौली शर्मा भी उपस्थित थे। विभागाध्यक्षा डॉ. शालू बत्तरा, चंद्रिका ज्योतिका मिन्हास, हरमनु, मरियम व शिल्पा भी उपस्थित थे। डॉ. शालू बत्तरा ने छात्राओं को बधाई दी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------