जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): किस दिन है दुर्गा अष्टमी , महानवमी और दशहरा ? यहां जानें नवरात्रि की सही तिथियां इस बार दुर्गा अष्टमी , महानवमी और दशहरा की तिथियों को लेकर लोगों में दुविधा की स्थिति है। आपको बता दें कि हिन्दी पंचांग के आधार पर तिथियां अंग्रेजी कैलेंडर की तारीखों की तरह 24 घंटे की नहीं होती हैं । ये तिथियां 24 घंटे से कम और ज्यादा की हो सकती हैं । कई बार ये तिथियां एक ही तारीख को पड़ जाती हैं , जिससे दो व्रत या त्योहार एक ही दिन पड़ जाते हैं । नवरात्रि की महाष्टमी , महानवमी और दशमी तिथि को लेकर आप परेशान न हों , हम आपको बता रहे हैं इन तिथियों की सही तारीख और समय के बारे में ।
शारदीय नवरात्रि की अष्टमी तिथिः इस वर्ष अष्टमी तिथि का प्रारंभ 23 अक्टूबर को सुबह 06 बजकर 57 मिनट पर हो रहा है , जो अगले दिन 24 अक्टूबर को सुबह 06 बजकर 58 मिनट तक है । ऐसे में इस वर्ष महाअष्टमी का व्रत 23 अक्टूबर शुक्रवार को रखा जाएगा । इस दिन महागौरी पूजा की जाती है । शारदीय नवरात्रि की महानवमी तिथि : इस वर्ष महानवमी तिथि का प्रारंभ 24 अक्टूबर को सुबह 06 बजकर 58 से हो रहा है , जो अगले दिन 25 अक्टूबर को सुबह 07 बजकर 41 मिनट तक है । ऐसे में आपको महानवमी का व्रत 24 अक्टूबर को रखना है । महानवमी के दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है । दशमी तिथि 25 अक्टूबर की सुबह 7 : 41 से प्रारंभ होकर अगले दिक 26 अक्टूबर सुबह 9 बजे तक रहेगी ।
कन्या पूजन इस वर्ष शारदीय नवरात्रि में कन्या पूजन या कुमारी पूजा 24 अक्टूबर को करना है । हालांकि महाष्टमी और महानवमी दोनों ही तिथियों को कन्या पूजन किया जाता है । दशहरा या विजयादशमी शारदीय नवरात्रि की दशमी तिथि का प्रारंभ 25 अक्टूबर को सुबह 07 बजकर 41 मिनट से हो रहा है , जो 26 अक्टूबर को सुबह 09 बजे तक है । ऐसे में विजयादशमी या दशहरा का पर्व 25 अक्टूबर दिन रविवार को मनाया जाएगा ।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------