मेष
इस सप्ताह छात्रों के कॅरियर में प्रगति के मार्ग प्रशस्त होंगे। कई रुके कार्य बनेंगे। कन्या व मकर राशि के मित्रों का सहयोग ले सकते हैं। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा। गुरुवार के बाद व्यवसाय में सफल रहेंगे।
उपाय : मंगलवार व शनिवार को सुंदरकांड का पाठ करें। प्रतिदिन तिल का दान करें।
वृष
इस सप्ताह व्यवसाय में गुरुवार के बाद कोई बड़ी सफलता मिलने की सम्भावना है। इस वीक गुरुवार के बाद कोई प्रॉपर्टी क्रय करने की योजना बन सकती है।
उपाय : श्री सूक्त पढ़ते रहें। स्वास्थ्य में भी प्रगति की सम्भावना है।
मिथुन
बुधवार के बाद का समय जॉब में उन्नति के लिए बहुत ही श्रेयष्कर है। बहुत दिनों से लंबित व्यवसाय की कुछ नई योजनाएं इस सप्ताह अपना पूर्ण रूप लेंगी। गुरुवार को किसी सरकारी कार्य के पूर्ण होने के संकेत हैं।
उपाय : प्रतिदिन सप्तश्लोकी दुर्गा का 09 बार पाठ करें।
कर्क
इस वीक बिजनेस से जुड़े लोग सफल रहेंगे। जॉब में प्रोमोशन को लेकर प्रयासरत रहेंगे। छात्र शिक्षा में प्रगति मार्ग पर रहेंगे। नित्य हनुमान जी की उपासना करते रहें। उपाय : शनिवार व बुधवार को तिल व उड़द का दान करें।
सिंह
इस सप्ताह गुरुवार के बाद सूर्य व चन्द्रमा व्यवसाय में विशेष प्रगति दे सकता है। सूर्य व शुक्र गोचर पॉलिटिक्स,प्रशासन व मीडिया से जुड़े लोगों को विशेष लाभान्वित कर सकते हैं।
उपाय : सुंदरकांड का प्रातःकाल पाठ बहुत ही पुण्यदायी है।
कन्या
इस सप्ताह जॉब में आपकी स्थिति बेहतर होगी। धन का आगमन होगा। बुधवार को धार्मिक यात्रा होगी। छात्र प्रगति करेंगे।
उपाय : श्री विष्णुसहस्रनाम का पाठ करें।
तुला
इस सप्ताह बुधवार के बाद जॉब को लेकर प्रसन्न रहेंगे। चन्द्र व शुक्र गोचर गुरुवार व्यवसाय में लाभ प्रदान करेंगे। व्यवसाय में मित्रों का सहयोग लाभ करेगा। धन का आगमन होगा।
उपाय : प्रतिदिन विष्णु जी की पूजा करते रहें।
वृश्चिक
इस वीक व्यवसाय में थोड़े संघर्ष के बाद सफलता की प्राप्ति होगी। जॉब में प्रगति से प्रसन्न रहेंगे। इस सप्ताह धन लाभ कर सकते हैं।
उपाय : श्री सूक्त का पाठ नियमित करें। मसूर की दाल का दान करें।
धनु
इस सप्ताह व्यवसाय में प्रगति है। आर्थिक स्थिति अब कुछ बेहतर होना प्रारम्भ हो जाएगा। शिक्षा में प्रगति से खुश रहेंगे। राजनीति में सिंह व मीन राशि से लाभ है।
उपाय : : श्री सूक्त का पाठ नियमित करें।
मकर
शनि का मकर व चन्द्रमा का मिथुन गोचर जॉब व व्यवसाय में उन्नति प्रदान करेंगे शनिवार को तिल का दान करें। गुरुवार के बाद व्यवसाय सम्बन्धी किसी विशेष उद्देश्य की पूर्ति होगी।
उपाय : प्रतिदिन विष्णु जी की पूजा करते रहें।
कुम्भ
गुरुवार के बाद जॉब में आशातीत सफलता मिलेगी। इस सप्ताह व्यवसाय में कोई नवीन कार्य प्रारंभ हो सकता है। बुधवार के बाद चन्द्रमा गोचर से प्रत्येक कार्यों में लाभ मिलेगा।
उपाय : हनुमान जी की नियमित पूजा करें।
मीन
इस सप्ताह बुधवार तक जॉब के प्रति लापरवाही से बचना होगा। व्यवसाय में लाभान्वित होंगे। स्वास्थ्य में प्रगति हो सकती है। क्रोध कम करें व वाणी को बेहतर रहना चाहिए।
उपाय : प्रतिदिन अन्न का दान करें।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------