अमृतसर (वीकैंड रिपोर्ट) : बदलते युग के साथ दुनिया भर में अब प्रिंट मीडिया के साथ साथ डिजिटल मीडिया को भी लोग ज्यादा पसंद करने लगे हैं परंतु दैनिक सवेरा टाइम्स अखबार को शायद डिजीटल मीडिया की उन्नति बर्दाश्त नहीं हो रही, जिस कारण अखबार में लगातार पिछले 1 सप्ताह से डिजिटल मीडिया के खिलाफ झूठी व मनघड़ंत खबरें प्रकाशित की जा रही हैं|
इस मामले का पंजाब के एक बड़े पत्रकार संगठन ने कड़ा संज्ञान लिया है| मामले बारे जानकारी देते हुए चंडीगढ़ पंजाब जर्नलिस्टस एसोसिएशन पंजाब के प्रधान स.जसवीर सिंह पट्टी ने कहा कि दैनिक सवेरा टाइम्स अखबार को असल में बड़े औद्योगिक घराने द्वारा चलाया जा रहा है| जिस कारण उन्हें पत्रकारिता की असल जानकारी तक नहीं है|
हर जिले में दैनिक सवेरा के खिलाफ होगा प्रदर्शन – जसवीर सिंह पट्टी
स.जसवीर सिंह पट्टी ने कहा कि जिस प्रकार से लगातार डिजिटल मीडिया के खिलाफ झूठी खबरें दैनिक सवेरा टाइम्स अखबार द्वारा प्रकाशित की जा रही हैं अगर वे तुरंत बंद नहीं हुई तो पूरे पंजाब में दैनिक सवेरा अखबार की कापियों को जलाया जाएगा तथा हर जिले में दैनिक सवेरा के खिलाफ पुतला फूक प्रदर्शन किये जायेंगे |
उन्होंने केंद्र सरकार और पंजाब सरकार से अपील करते हुए कहा कि दैनिक सवेरा टाइम्स के संपादक को नोटिस जारी करके डिजिटल मीडिया के खिलाफ प्रकाशित की जा रही झूठी खबरों को रोका जाये।
उन्होंने पंजाब सरकार को चेतावनी दी कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो पंजाब का समूह पत्रकार भाईचारा मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह का घेराव करेगा |
उन्होंने मांग की कि पत्रकारिता के जो भी सिद्धांत हैं उन्हें प्रिंट मीडिया सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सबको सम्मान सहित पालन करना चाहिए परंतु पिछले लंबे समय से ऐसा देखा जा रहा है कि दैनिक सवेरा टाइम्स द्वारा लगातार डिजिटल मीडिया के खिलाफ उल्टी-सीधी खबरें प्रकाशित की जा रही हैं और पत्रकारिता के नियमों की धज्जियां उड़ रही है|
उन्होंने कहा कि दैनिक सवेरा टाइम्स अखबार को अगर जल्द ही सीधे रास्ते पर ना लाया गया तो इससे पंजाब का माहौल खराब हो सकता है|
जालंधर प्रशासन होगा जिम्मेदार
उन्होंने कहा कि जालंधर के डिप्टी कमिश्नर व पुलिस कमिश्नर दैनिक सवेरा टाइम्स के संपादक को नोटिस जारी करके तुरंत बेबुनियाद खबरें डिजिटल मीडिया के खिलाफ लगाने पर रोक लगाएं, वरना इस मामले को लेकर देशभर के पत्रकार एसोसिएशनों द्वारा सूचना प्रसारण विभाग के समक्ष इकट्ठे होकर दैनिक सवेरा अखबार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा और अगर देश भर में माहौल खराब होता तो उसका जिम्मेदार जालंधर प्रशासन होगा|
पत्रकारों को दी जा रही हैं धमकियां
उन्होंने कहा ये भी पता चला है कि डिजिटल मीडिया के पत्रकारों को धमकिया दी जा रही है। उन्होंने कहा अगर डिजिटल मीडिया के किसे भी पत्रकार के खिलाफ झूठे मामले दर्ज करने की कोशिश की गई या हमला हुआ तो उस का जिम्मेदार दैनिक सवेरा का मालिक व् जालंधर पुलिस प्रशासन होगा। अगर ऐसी कोई अप्रिय घटना घटित हुई गई पंजाब का समूह पत्रकार भाईचारा सड़को पर उत्तर कर प्रदर्शन करेगा।
अगर इस बारे में दूसरे पक्ष से अपना पक्ष रखना चाहे तो हमसे संपर्क कर सकते हैं हम उनका पक्ष भी प्रमुखता से छापेंगे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------